News

हाइट है केवल 3 फीट 3 इंच लेकिन कुर्सी है बहुत बड़ी, मेहनत और लगन से बनी IAS, जानें इनकी कहानी

अगर मन में कुछ कर गुजरने की लगन हो तब कोई भी कठिनाई सामने आए वो जी-तोड़ मेहनत के आगे दम तोड़ देती है। आज बात एक ऐसी महिला IAS की जिनकी हाइट महज 3 फुट 3 इंच है।

लंबाई कम होने की वजह से कई बार लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया। आईएएस आरती डोगरा की कहानी निश्चित तौर से प्रेरणा देने वाली है क्योंकि अफसर बनकर उन्होंने मजाक उड़ाने वाले लोगों की बोलती बंद कर दी थी । 2006 बैच की इस आईएएस अफसर का भारत सरकार ने कई बार सम्मान भी किया है। आरती ने श्री राम लेडी कॉलेज, दिल्ली से पढ़ाई-लिखाई की थी। आरती डोगरा ने अपनी कम हाइट को अपनी सफलता के आगे कभी नहीं आने दिया।

news photos 3

आरती डोगरा का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। उनके पिता राजेंद्र डोगरा इंडियन आर्मी में कर्नल रहे हैं और मां कुमकुम डोगरा स्कूल की प्रिंसिपल हैं। आरती के जन्म के पिता चिकित्सकों ने उनके माता-पिता को बताया था कि आरती की हाइट ज्यादा नहीं बढ़ेगी। इसके बाद आरती के माता-पिता ने उन्हें बेहतरीन पढ़ाई-लिखाई की सुविधाएं मुहैया कराईं। आरती की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा उत्तराखंड में हुई। देहरादून के मशहूर Welham Girls School में आरती डोगरा ने पढ़ाई की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन करने के बाद आरती डोगरा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।

Photos: मिलिए 3 फुट 2 इंच की IAS अफसर से, PM मोदी भी हैं मुरीद

बताया जाता है कि ग्रेजुएशन के बाद आरती डोगरा आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून लौट आईं। यहां उनकी मुलाकात उत्तराखंड की पहली महिला आईएएस अफसर मनीषा पनवार से हुई थी। मनीषा पनवार से मिलने के बाद आरती उनसे काफी प्रभावित हुईं और फिर इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

Photos: मिलिए 3 फुट 2 इंच की IAS अफसर से, PM मोदी भी हैं मुरीद

वर्ष 2006-2007 में आईएएस की ट्रेनिंग के बाद आरती डोगरा को सबसे पहले उदयपुर के एडीएम के तौर पर पोस्टिंग दी गई। इसके बाद ये अलवर व अजमेर के ब्यावर में एसडीएम भी रहीं। बतौर जिला कलेक्टर इन्हें वर्ष 2010 में बूंदी लगाया गया। फिर बीकानेर और अजमेर की जिला कलेक्टर के रूप में भी सेवाएं दी। जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक भी रहीं। 1 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री की विशेष सचिव नियुक्त होने से पहले 19 दिसम्बर 2018 से 31 दिसम्बर 2018 तक मुख्यमंत्री की संयुक्त सचिव पद पर रहीं।

बीकानेर में जिला कलेक्टर रहते आरती डोगरा ने ‘बंको बिकाणो’ अभियान की शुरुआत की थी। इसमें लोगों को खुले में शौच ना करने के लिए प्रेरित किया गया। गांव-गांव पक्के शौचालय बनवाए गए, जिसकी मॉनीटरिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिए की जाती थी। यह अभियान 195 ग्राम पंचायतों तक सफलता पूर्वक चलाया गया।

Photos: मिलिए 3 फुट 2 इंच की IAS अफसर से, PM मोदी भी हैं मुरीद

आईएएस आरती डोगरा कि हाइट कम है इसलिए वे जहाँ भी जाती थीं, उन्हें तरह-तरह की नेगेटिव बातें सुनने को मिलती थी, परन्तु उन्होंने इन सब पर ध्यान ना देकर अपने लक्ष्य को ही अपना मकसद बना लिया था और उसी के लिए मेहनत में लगी रहती थीं. उन्होंने ठान लिया था कि अब उन्हें अपने जीवन में कुछ बनकर दिखाना है ताकि ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को सबक मिल सके, लोग जान पाएँ की हर मनुष्य अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है, चाहे उसकी शारीरिक संरचना या कद काठी कैसी भी क्यों ना हो. उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखा और सारी बातें भूल कर उसे पाने के लिए मेहनत की.

crime, crime news

इनकी तरह कम हाइट वाले लाखों लोग देश में हैं, जो अपनी हाइट को लेकर परेशान रहते हैं और कई बार हीन भावना का शिकार हो जाते हैं. उन सब को आरती डोगरा से सीख लेनी चाहिए और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए कर्म करते रहना चाहिए. अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा समर्पित और ईमानदार रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button