News

‘ये भारत का तिरंगा है झुकेगा नहीं’, न्यूयॉर्क मे ‘इंडिया डे’ परेड में Allu Arjun ने बढ़ाया मान

पुष्पा:द राइज फिल्म से सिनेमा जगत में सनसनी मचाने वाले, साउथ सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए सालाना भारतीय दिवस परेड में ग्रैंड मार्शल के रूप में भारत की तरफ से शामिल हुए. उन्होंने एक सफेद जोधपुरी सूट पहना हुआ था. गले में भारतीय तिरंगे का एक गमछा डाले वह भारतीय संस्कृति का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

news photos 3

Allu Arjun New York: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भारत के सबसे बड़े फिल्म सितारों में से एक हैं. साउथ में उनका स्टारडम पहले से ही था लेकिन पुष्पा के बाद से वे न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी खूब लोकप्रिय हो चुके हैं. फिल्म ‘पुष्पा: द राइज – पार्ट 1’ (Pushpa: the Rise) एक बॉक्स ऑफिस सुपरहिट थी और अब लोग इसके सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल वे अपने न्यूयॉर्क दौरे (Allu Arjun New York Visit) को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वे अमेरिका की गलियों में भारतीय ध्वज तिरंगा को फहराते दिख रहे हैं.

news photos 2

दरअसल, अल्लु अर्जुन ने अमेरिका में भारतीय डायस्पोरा (Indian diaspora) द्वारा आयोजित सबसे लोकप्रिय वार्षिक प्रोग्राम the India Day Parade भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अभिनेता ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत परेड दिवस के ग्रांड मार्शल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तिरंगा फहराते दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में ए आर रहमान का म्यूजिकल सॉन्ग ‘वंदे मातरम’ बज रहा है.

 अल्लू अर्जुन के साथ सभी लोगों ने जय हिंद के नारों गूंजे और जब उन्होंने सभा को संबोधित किया, तो उन्होंने गर्व से हमारे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कहा, 'ये भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं.'

21 अगस्त यानी बीते दिन ही अल्लू अर्जुन ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर तिरंगा फहराते दिखे और वहीं उन्होंने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस दौरान स्ट्रीट पर ही राष्ट्रगान जन गण मन भी हुआ और सभी लोगों का शुक्रिया किया. जब वहां भारतीय स्टार पहुंचे तो न्यूयॉर्क की सड़कें मंत्रों और पोस्टरों से भरी हुई थीं, जहां रह रहे भारतीय लोगों ने अपने फेवरेट आइकॉन स्टार का जोर-शोर से स्वागत किया. तस्वीर में आप अमेरिका में अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए भीड़ देख सकते हैं.

 तिरंगा फहराने के बाद अल्लू अर्जुन ने कुछ और नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे न्यूयॉर्क शहर के मेयर के साथ दिख रहे हैं. तस्वीर में उन्हें भी पुष्पा के आइकॉनिक स्टेप को कॉफी करते देख सकते हैं.

अमेरिका में भारतीय ध्वज पकड़े हुए अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ भारत दिवस परेड का नेतृत्व करते दिखे. अभिनेता के फैंस उनके द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स में तिरंगा फहराने को लेकर बहुत खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन के साथ सभी लोगों ने जय हिंद के नारों गूंजे और जब उन्होंने सभा को संबोधित किया, तो उन्होंने गर्व से हमारे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कहा, ‘ये भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

तिरंगा फहराने के बाद अल्लू अर्जुन ने कुछ और नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे न्यूयॉर्क शहर के मेयर के साथ दिख रहे हैं. तस्वीर में उन्हें भी पुष्पा के आइकॉनिक स्टेप को कॉफी करते देख सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा “न्यूयॉर्क शहर के मेयर से मिलकर खुशी हुई. वेरी सपोर्टिव जेंटलमैन. सम्मान के लिए धन्यवाद श्री एरिक एडम्स.”

जैसा कि अभी हाल ही भारत ने आजादी की 75वीं वर्षगाठ मनाई. पैन इंडिया स्टार को परेड में ग्रैंड मार्शल के प्रतिष्ठित ख़िताब के साथ शामिल किया गया, जिसे टाइम्स स्क्वायर में एलईडी स्क्रीन पर भी दिखाया गया था. यह भारत के लिए सबसे गर्व के पलों में से एक था, क्योंकि एक भारतीय अभिनेता जो विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था. जब उन्होंने इस मेगा परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो प्रसंशकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर #GrandMarshalAlluArjunAtNYC के रूप में ट्रेंड किया.

Related Articles

Back to top button