News

रोहित शर्मा अगर 1 गलती ना करते तो पाकिस्तान में टूट रही होती TV. क्या 11 सितंबर को हार का बदला चुकाएगा भारत?

अगर श्रीलंका अपने अगले दो मैच जीत जाती है, तो पेंच फंस जाएगा क्योंकि पूरा खेल नेट रन रेट (NRR) का हो जाएगा। भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतना है। टीम का वर्तमान में -0.126 का रन रेट है। वहीं श्रीलंका का +0.589 और पाकिस्तान +0.126 रन रेट है।

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो वाला हो गया। अगर टीम हार गई तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

श्रीलंका के बाद टीम को अफगानिस्तान से मैच खेलना है। सुपर-4 का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था। श्रीलंका की टीम ने इस मैच को अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के साथ नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। आइए जानते अब टीम इंडिया कैसे फाइनल में पहुंच सकती है।

news photos 1

हार से हो जाएगा टीम इंडिया का काम तमाम

‘सुपर 4’ के राउंड-रॉबिन प्रारूप में पाकिस्तान से हार के बाद भारत को श्रीलंका (6 सितंबर) और अफगानिस्तान (8 सितंबर) के खिलाफ शेष दो मैच जीतने हैं। भारत अपने अगले दो मैच जीतने से अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। यदि भारत अपने शेष दो मैच जीत जाता है और पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है, तो मेजबान देश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

news photos 2

श्रीलंका की जीत से फंसेगा पेंच

अगर श्रीलंका अपने अगले दो मैच जीत जाती है, तो पेंच फंस जाएगा क्योंकि पूरा खेल नेट रन रेट (NRR) का हो जाएगा। भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतना है। टीम का वर्तमान में -0.126 का रन रेट है। वहीं श्रीलंका का +0.589 और पाकिस्तान +0.126 रन रेट है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दो मैच देखकर दोनों देशों के फैंस चाह रहे हैं कि 11 सितंबर को फाइनल में भिड़ंत हो।

अब टीम इंडिया के पास जीत ही रास्ता, पाकिस्तान से हारकर बिगड़ा गणित; जानें अब रोहित ब्रिगेड कैसे पहुंच सकती है फाइनल में

भारत की गेंदबाजी कंट्रोल

चोटिल रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत के पास गेंदबाजी विभाग में ज्यादा विकल्प नहीं हैं। भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरा और टीम को दिक्कत सामना करना पड़ी। इसका सबसे बड़ा कारण भुवनेश्वर कुमार का खराब दिन था। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या महंगे साबित हुए और ऐसा ही युजवेंद्र चहल का भी हाल रहा। वह अबतक टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

news photos 4

अख्तर ने आगे भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल उठाया, “मुझे समझ में नहीं आता कि भारत किस शैली का क्रिकेट खेलना चाहता है क्योंकि जो भी आ रहा है वह सिर्फ हिट कर रहा है। सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रोहित शर्मा जो फॉर्म में नहीं हैं वो भी हिट कर रहे हैं। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी यही कर रहे हैं। देखिए, किसी को पारी की एंकरिंग करनी होगी। केएल राहुल को रिजवान की तरह अंत तक खेलना होगा। “

बता दें कि टीम इंडिया को सुपर-4 में अगला मैच श्रीलंका से खेलना है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए मंगलवार को होने वाला मैच करो या मरो वाला होगा। हार के साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका की टीम ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया है। अब उनकी निगाहें भारत को हराकर फाइनल में पहुंचने पर होगी।

Related Articles

Back to top button