ग्रहों के राजकुमार बुध करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत

Budh Planet Transit In Tula: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह समय- समय एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। यह गोचर किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी अशुभ। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 26 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं। जिनको इस समय करियर और व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं।
कन्या राशि:बुध ग्रह के गोचर करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से बुध ग्रह का गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है। जिसे धन और वाणी का भाव ज्योतिष में माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बने हुए हैं।साथ ही इस दौरान कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय बेहतर सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके घर पर कोई धार्मिक या मांगिलक कार्य भी हो सकता है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
धनु राशि: बुध देव के गोचर करने से आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह ने आपकी राशि से 11वें स्थान में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसे आय और लाभ का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। साथ ही इस समय आपको व्यापार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। इस समय इनकम के माध्यमों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा। आप लोग एक फिरोजा रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
कुंभ राशि: बुध ग्रह का राशि परिपर्तन कुंभ राशि के लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दशम स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे व्यापार और जॉब का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है।
साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं इस समय व्यापार में विस्तार के भी योग बने हुए हैं। इस समय आपको शेयर मार्केट, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है। इस समय आप प्रापर्टी और वाहन खरीदने का मन भी बना सकते हैं।