बिजनेसमैन की बेटी हैं गंभीर की वाइफ, बहन रहती हैं US में, कुछ ऐसी है FAMILY

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते काफी व्यस्त चल रहे हैं। दिन और रात वह नेताओं के साथ मीटिंग और लंबे समय से चुनावी यात्रा में बिजी गौतम गंभीर इन दिनों अपने परिवार के साथ बहुत कम टाइम बिता पाते हैं। लेकिन अब उनके पास अपने परिवार के लिए काफी वक्त होगा, क्योंकि पांचवे चरण के दौरान दिल्ली में मतदान हो चुका है, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।
वोटिंग के एक दिन बाद गौतम गंभीर ने अपने परिवार संग कुछ राहत भरे पल बिताए। इस बात की जानकारी गंभीर की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर तस्वीरें शेयर कर दी, जिनमें वे दोनों अपनी बेटियों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। नताशा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर फैंस गंभीर को राजनीति में आने के लिए अच्छा कदम बता रहे हैं। हर किसी को लगता है कि गौतम राजनीति को भी उतनी की गंभीरता से लेंगे जैसे कि क्रिकेट में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। देखिए परिवार संग गौतम गंभीर की मस्ती। (All Pics- Natasha Gambhir instagram)
तस्वीरों में गौतम गंभीर अपनी नन्हीं मासूम बेटियों को गोद में बिठाए उन्हें लाड़ जता रहे हैं। पिता के साथ दोनों बेटियां काफी खुश दिख रही हैं।
कभी टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर 35 साल (14 अक्टूबर, 1981) के हो गए हैं। कभी शर्मीले स्वाभाव के रहे गंभीर अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी वाइफ बिजनेसमैन फैमिली की बेटी हैं। वहीं, गंभीर की बहन एकता बोस्टन में रहती है। करोड़पति फैमिली से हैं गौतम की वाइफ…
– गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन है। इनकी शादी 28 अक्टूबर, 2011 को गुड़गांव में हुई थी।
– नताशा करोड़पति बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं। उनके पिता टैक्सटाइल इंडस्ट्रलिस्ट हैं।
– गौतम के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे।
– नताशा बीबीए ग्रैजुएट हैं। शादी के तीन साल पहले इन दोनों की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी।
– दो साल के रिलेशनशिप के बाद गौतम-नताशा की सगाई हुई और फिर एक साल बाद शादी।
– अब इस कपल की एक बेटी आजीन है। आजीन का जन्म 1 मई, 2014 को हुआ।
गौतम गंभीर की फैमिली
– गौतम के पिता दीपक का भी टेक्सटाइल बिजनेस है, जबकि मां सीमा हाउस वाइफ हैं।
– गंभीर की बहन एकता उनसे तीन साल छोटी हैं। वो बोस्टन में रहती हैं। एकता की शादी 3 दिसंबर, 2009 को दिल्ली में हुई थी।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपनी बेटी के लिए बड़ा प्यारा और यूनीक नाम चुना है। गौतम के दो बेटियां हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को ही बड़ा प्यारा नाम दिया है। गौतम के साल 2014 में बेटी ने जन्म लिया था। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि गौतम गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी को क्या नाम दिया है और उसका क्या मतलब है। इसके साथ ही हम आपको बेबी गर्ल के लिए उनकी बेटी के नाम की ही तरह कुछ और भी क्यूट और प्यारे नाम बताएंगे। इस लिस्ट में से आप अपने बच्चे के लिए अपनी पसंद का नाम चुन सकते हैं।
गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी को आजीन नाम दिया है। आजीन एक अरबी नाम है जिसका मतलब होता है सुंदर। सच में गंभीर की बेटी का नाम ही नहीं बल्कि उसका मतलब भी दिल को छू लेने वाला है। शायद हर पिता अपनी बेटी के लिए इस तरह का ही नाम चाहता है।
आपकी बेबी गर्ल के लिए यह नाम काफी प्यारा और यूनीक रहेगा। हिनल नाम का मतलब होता है सौंदर्य और धन की देवी। आप अपनी बेटी को यह सुंदर-सा नाम दे सकते हैं। अगर आपकी बेटी का नाम ‘इ’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे इदाया नाम दे सकते हैं। इदाया नाम का मतलब होता है दुनिया की सुंदरता, हृदय। यह देवी पार्वती का भी नाम है।
अगर आपके भी बच्चे हैं तो आपको लगता होगा कि सिर्फ आपने ही अपने बच्चे के लिए नाम सिलेक्ट करने में मेहनत की है जबकि असल में ऐसा नहीं है। आम लोगों की तरह ही सिलेब्रिटीज भी अपने बच्चे के लिए परफेक्ट नाम चुनने में काफी मशक्कत करते हैं। हाल ही में युवराज सिंह ने अपने बेटे को इंग्लिश नाम दिया है, वहीं विराट कोहली ने बेटी के लिए ट्रेडिशनल नाम ढूंढकर निकाला है। क्रिकेट खिलाडियों के बच्चों के नाम सुनने के बाद आप समझ जाएंगे कि इन लोगों को भी बेबी नेम चुनने में काफी समय लगता है।