News

शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाक़ात, अभी से बिछा दी 2024 के जीत की विसात

शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाक़ात, अभी से बिछा दी 2024 के जीत की विसात

एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री को दिया भरोसा, महाराष्ट्र में दिलाएंगे ऐसी जीत, विपक्षी हो जाएंगे भयभीत

मोदी से मिलकर फडणवीस और शिंदे ने तैयार किया ऐसा प्लान, विपक्ष हो जाएगा धड़ाम

बगावत के बावजूद उद्धव पर बड़ा एहसान कर गए एकनाथ शिंदे। कोई दूसरा होता तो वार प्रति वार शुरू हो जाता लेकिन शिंदे ने उद्धव का नमक खाया था तो उन्होंने पुरानी दोस्ती निभाई, कैसे बताएंगे सारी कहानी समझाएंगे लेकिन उससे पहले 2024 में बीजेपी की जीत के हीरो कैसे बन जाएंगे एकनाथ शिंदे वो जान लीजिए। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से एकनाथ शिंदे ने मुलाकात की और बता दिया कि वह आने वाले चुनाव में किस तरह से मोदी के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं उन्होंने मोदी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और कोई माई का लाल भी सरकार को नहीं गिरा पाएगा। शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने आने वाले चुनाव में जीत का पूरा प्लान भी डी कोड कर दिया, जिसके बाद मोदी ने ऐसा सटीक प्लान तैयार कर दिया कि अब विपक्षी दलों का फेल होना निश्चित हो गया। ख़बरों की मानें तो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की जीत उसी दिन तय हो गई थी जिस दिन उन्होंने उद्धव ठाकरे से बगावत की थी। बीजेपी के नेता भले ही उस दिन कुछ बोलने से बच रहे थे, लेकिन दिल्ली से पूरा प्लान तैयार होकर महाराष्ट्र चला गया था। इसके बाद महाराष्ट्र में फडणवीस ने मिलकर पूरा गेम बदल दिया और आख़िरकार उद्धव सरकार गिर गई और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए। जो लोग एकनाथ शिंदे के बारे में जानते हैं वह कहते हैं कि

वह बहुत ही जुझारू और जिद्दी किस्म के नेता हैं, एक बार जो एकनाथ शिंदे ठान लेते हैं या वादा कर देते हैं तो वह आखरी सांस तक निभाते हैं

यानी आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार अगर एकनाथ शिंदे ने मोदी को जीत का भरोसा दिया है, तो वह महाराष्ट्र को बीजेपी की झोली में डाल कर ही मानेंगे, फिर चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। यानी दिल्ली में बैठे-बैठे मोदी ने महाराष्ट्र के जीत का प्लान एकदम फिट कर रखा है। इस मुलाक़ात के दौरान एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से एक ऐसा वचन मांग लिया कि मोदी भी भावुक हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो

एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से यह वचन मांगा कि उद्धव ठाकरे पर बीजेपी व्यक्तिगत हमले नहीं करेगी।

इससे पहले भी जब बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात चल रही थी तब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से अपनी पुरानी दोस्ती निभाई थी और बीजेपी के सामने शर्त रखी थी कि सत्ता में न रहने पर उद्धव के साथ कुछ भी ग़लत न हो। जिसके बाद बीजेपी ने भी अपना वादा निभाया और सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे पर व्यक्तिगत हमले नहीं किए। हालांकि कुछ मौकों पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा, पर उनके भी रुख बदल गए हैं। असल में जब

शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी

तभी से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि बीजेपी उद्धव सरकार पर हमलावर रहेगी

ख़बर है कि यही वजह है कि एक बार फिर से एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से यह वचन मांग लिया कि उद्धव पर कोई भी व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें

अब आने वाले दिनों में बीजेपी कैसे अपना वादा पूरा करेगी यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन एकनाथ शिंदे ने मोदी को महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का भरोसा दे दिया है।

Related Articles

Back to top button