गौतम अडानी ने एक ही दिन में गंवाए 56,240 करोड़ रुपये, अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस से पिछड़े; मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी एक बार फिर फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमवर्ग के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी को एक ही दिन में 6.91 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 56,240 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इनसे पहले अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी की भी संपत्ति में नुकसान हुआ है, जिस कारण ये अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं।
सोमवार को हुए शेयरों में भारी गिरावट के कारण गौतम अडानी की संपत्ति अब 135 अरब डॉलर रह गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 82.4 अरब डॉलर हो गई है, जिस कारण वे टॉप 10 से बाहर होकर 11वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। इसी बीच, जेफ बेजोस की संपत्ति में बढ़ोतरी के कारण ये 138 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 245 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, अडानी ने बेजोस को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ने इस साल अब तक अपनी कुल संपत्ति में 58.5 अरब डॉलर का इजाफा किया है, जबकि एलन मस्क और जेफ बेजोस की कुल संपत्ति में क्रमशः 25.1 अरब डॉलर और 54.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
हाल ही में अडानी ने अंबानी को IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में पछाडकर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में अडानी ने हर दिन 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम अडानी एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने एक नहीं, बल्कि सात कंपनियों का निर्माण किया है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है।
दस साल के लिए सबसे अमीर भारतीय टैग पर कब्जा करने के बाद अंबानी इस साल की सूची में 7.94 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक, 2012 में अडानी की संपत्ति अंबानी की तुलना में 6 गुना कम थी, लेकिन 10 साल बाद अब अडानी अंबानी से 3 लाख करोड़ रुपये अधिक हैं। अडानी ने 2021 में हर दिन 1,612 करोड़ रुपये, जबकि अंबानी ने 210 करोड़ रुपये कमाए हैं।
दुनिया के दूसरे सबसे बड़ा कारोबारी गौतम अडानी अगले दस साल में 100 बिलियन डॉलर का निवेश ग्रीन एनर्जी में करने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का कहना है कि उनका फोकस न्यू एनर्जी के साथ डिजिटल स्पेस में धाक जमाना है। इसमें डाटा सेंटर भी शामिल होंगे। उनका कहना है कि वो अपनी योजना के बारे में सिलसिलेवार खुलासा करते रहेंगे।
गौतम अडानी की योजना में पोर्ट्स टू एनर्जी के तहत हाइब्रिड रिन्यूबल एनर्जी उत्पादन के 45 गिगावाट्स के प्लांट हैं तो कंपनी सोलर पैनल, विंड टरबाइन और हाइड्रोजन एलेक्ट्रोलिसर बनाने के लिए 3 गिगा फैक्ट्री स्थापित करने जा रही है। सिंगापुर की फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कांफ्रेंस में अडानी ने कहा कि योजना के तहत कुल निवेश का 70 फीसदी एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस में होगा। 1988 में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाले गौतम अडानी फिलहाल जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे कारोबारियों को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे धनी उद्योगपति बन चुके हैं। उनका बिजनेस एंपायकर फिलहाल 143 बिलियन डॉ़लर का हो चुका है।
अडानी का कहना है कि ये एक बड़ी उपलब्धि है कि वो ग्रीन इलेक्ट्रोन और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे चीजें खुद बना रहे हैं। ये दोनों ही बेहद बेशकीमती हैं। उनका कहना है कि भारत का डाटा सेंटर बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ये सेक्टर एनर्जी की ज्यादा खपत करता है। ग्रीन डाटा सेंटर बनाकर वो गेम चेंजर बनने जा रहे हैं। उनका कहना है कि अडानी ग्रुप सारे डाटा सेंटर्स को आपस में जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। उसके बाद अडानी ग्रुप के B2C कस्टमर एक डिजिटल प्लेटफार्म पर आ जाएंगे।
नया कारोबार अडानी ग्रुप को नई ऊचाइयों पर ले जाएगा। एयरपोर्ट्स और सी-पोर्ट्स के कारोबार में अपनी धाक जमा चुके अडानी ग्रुप दूसरे सबसे बड़ा सीमेंट कारोबारी भी हैं। उनका कहना है कि भारत में असीम संभावनाएं हैं। अभी तो भारत की तरक्की की दास्तां शुरू ही हुई है। इसे आगे जाना अभी बाकी है। चीन को लेकर उनका कहना है कि कभी ये देश ग्लोबलाइजेशन के मामले का चैंपियन था। लेकिन अभी ये परेशानी में घिरा है।