बुलाने पर भी शादी में नहीं पहुंचा एक मेहमान, दुल्हन ने भिजवा दिया 17 हजार का बिल!

शादी के लिए गेस्ट की लंबी लिस्ट होती है. तमाम तैयारियां की जाती हैं. किसी भी गेस्ट के लिए कोई कमी न हो, इसके लिए छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा जाता है, लेकिन जब व्यवस्था के अनुरूप गेस्ट न आएं, तो खाने से लेकर तमाम चीजें बर्बाद हो जाती हैं. शादी की पार्टी अटेंड नहीं करने वाले ऐसे ही एक गेस्ट को दुल्हन ने 17 हजार रुपये का बिल भेज दिया. इस बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर तमाम तरह के कमेंट्स भी मिल रहे हैं.
बेवसाइट द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार यूके में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन ने अपनी शादी के लिए तमाम बेहतरीन व्यवस्थाएं की थीं. दुल्हन ने प्रति दो गेस्ट पर £175 (करीब 17 हजार रुपये) का खर्च कर उनके लिए रिसेप्शन डिनर व अन्य चीजों की व्यवस्था की थी. ऐसे में जब निमंत्रण के बाद भी गेस्ट रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंचे, तो दुल्हन ने बर्बाद हुई चीजों का पैसा वसूलने के लिए उनके घर बिल भेज दिया.
सोशल मीडिया साइट्स Reddit पर रिसेप्शन पार्टी अटेंड न करने वाले गेस्ट ने दुल्हन द्वारा भेजे गए इनवॉइस की कॉपी शेयर की है. इस इनवॉइस के शीर्षक में लिखा है ‘no call, no show guest’. इसके साथ ही विवरण में लिखा गया है कि शादी के रिसेप्शन डिनर को अटेंड नहीं किया, दो सीटें खाली रहीं, जिसके लिए उन्हें ये बिल भेजा जा रहा है.
इनवॉइस के नोट्स सेक्शन में लिखा है कि “ये बिल आपको देना होगा, क्योंकि आपने हमें पूर्व मे फोन कर ये सूचना नहीं दी, कि आप पार्टी अटेंड नहीं करेंगे. इसलिए ये बिल आपको शीघ्र जमा कराना होगा.” इस इनवॉइस पर लिखा गया है कि “आप ऑनलाइन पेमेंट जेल या पेपैल के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. कृपया हमसे संपर्क करें और हमें बताएं कि कौन से तरीके से भुगतान करेंगे. धन्यवाद!”
18 अगस्त को जारी किया गया चालान नंबर ‘0000001’ है, इसलिए माना ये जा रहा है कि अन्य मेहमानों ने ये रिसेप्शन पार्टी अटेंड की थी. रेडिट पर चालान की एक तस्वीर साझा किए जाने के बाद एक उपयोगकर्ताओं ने दुल्हन की इस हरकत के लिए फटकार लगाई है. एक यूजर ने लिखा है कि “शादी का निमंत्रण स्वीकार करना कोई कानूनी अनुबंध नहीं है. यह एक सामाजिक अनुबंध है, लेकिन महामारी के दौरान शादी में शामिल होना बेहद मुश्किल रहा है.”
हालांकि कुछ लोगों ने दुल्हन का साथ देते हुए कहा कि बिना किसी सूचना के समारोह में न आना बेहद गलत बात है. एक यूजर ने लिखा है कि “यदि आप पार्टी में नहीं आ पा रह हैं, तो सूचना देना गलत नहीं है.”