interesting

आज इनमें से केवल 1 काम करना शुरू कर दीजिए, बरसने लगेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

धर्म और ज्‍योतिष की दृष्टि से शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और धन से संबंधित ग्रह शुक्र का माना जाता है। अगर आपके जीवन में इन दोनों की कृपा हो तो आपको कभी धन की कमी नहीं होगी और परिवार में सभी लोग खुश और संपन्‍न रहेंगे। मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने और शुक्र को अनुकूल बनाने के लिए शास्‍त्रों में कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से आपके घर में मां लक्ष्‍मी का वास होता है और कुंडली में शुक्र की दशा में सुधार होता है। जानते हैं कौन से हैं ये आसान से उपाय।

news photos 4

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी का होता है और मां लक्ष्‍मी को धन की देवी माना गया है। मां लक्ष्‍मी आपसे सदैव प्रसन्‍न रहें और उनकी कृपा आपके पूरे परिवार पर बनी रहे, इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ आसान से टोटके। इनमें से कोई भी एक अगर आप शुक्रवार को करेंगे तो आपको निश्चित ही लाभ होगा।

news photos 3

मां लक्ष्‍मी को अर्पित करें ये चीजें

मां लक्ष्‍मी को मखाना, शंख, कौड़ी और बताशा बेहद प्रिय है। शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी के मंदिर में जाकर ये सभी वस्‍तुएं उन्‍हें अर्पित करें। अगर आपके लिए मंदिर जा पाना संभव न हो तो घर के पूजा के स्‍थान पर ही मां लक्ष्‍मी को ये सभी चीजें चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है और आपके बच्‍चे भी प्रसन्‍न रहते हैं।

धन की हानि से बचने का उपाय

अगर आपका पैसा बार-बार फालतू के कामों पर या फिर बीमारियों पर अक्‍सर खर्च हो रहा है तो इससे बचने के लिए शुक्रवार को यह उपाय करने से आपको फायदा हो सकता है। इसके लिए शुक्रवार को सुबह कनकधारा स्‍त्रोत का पाठ करें और शाम के वक्‍त मुख्‍य द्वार पर घी के दीपक में गुलाल डालकर जलाएं। दीपक जब बुझ जाए तो उसे फेंकने की बजाए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

घर में नहीं होती पैसों की बचत

अगर आपके घर में पैसे आते तो हैं, लेकिन आने के साथ ही जाने का रास्‍ता बना लेते हैं तो आपके लिए शुक्रवार का यह उपाय लाभकारी हो सकता है। आपको करना यह है कि शुक्रवार की शाम को लोहे के पात्र में पानी, शक्‍कर और घी, दूध लेकर पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें और पेड़ के चारों ओर तीन बार परिक्रमा कर लें। ऐसा करने से आपके घर में पैसे बचना शुरू हो जाएंगे।

गंगाजल का उपाय

ऐसी मान्‍यता है कि मां लक्ष्‍मी का वास उसी घर में होता है जहां पर लोग साफ-सफाई से और सभ्‍यता के साथ आपस में प्‍यार से रहते हैं। शुक्रवार के दिन पूरे घर की ठीक से साफ-सफाई करें और पूजा के स्‍थान पर पहले गंगाजल छिड़कें और फिर पूजा करें।

तुलसी का उपाय

तुलसी भगवान विष्‍णु को सबसे प्रिय होने की वजह से मां लक्ष्‍मी का ही एक रूप मानी जाती है और ऐसी मान्‍यता है कि शुक्रवार को तुलसी पूजन करने से सुख समृद्धि आपके घर आती है। शुक्रवार को सुबह तुलसी की जड़ में जल और कच्‍चा दूध चढ़ाएं। शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं।

Related Articles

Back to top button