News

घर में चूहों का होना भी देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानकर कांप जाएगी रूह

घर में चूहों का आना या होना सामान्‍य बात है. यहां तक कि भगवान गणेश की सवारी होने के कारण चूहों को उनके साथ पूजा भी जाता है लेकिन यह चूहे कई अशुभ घटनाओं का संकेत भी देते हैं. घर में ढेर सारे चूहों का आना, चूहों का मरना या उनका अजीब व्‍यवहार कई शुभ-अशुभ घटनाओं का पूर्व संकेत देता है. लेकिन ध्‍यान रहे कि गणेश जी के वाहन को मारने की गलती न करें, बल्कि पिंजरे आदि की मदद से पकड़कर सुनसान जगह पर छोड़ आएं. आइए जानते हैं चूहों से जुड़े शगुन-अपशगुन.

news photos 4

बहुत अशुभ हैं चूहे से जुड़े ये अशुभ संकेत

– यदि घर में अचानक काले चूहों की संख्या बढ़ जाए तो यह किसी मुसीबत के आने का संकेत है. घर में 2-4 चूहे होना आम है लेकिन इनकी संख्‍या बढ़ जाए तो यह घर की सुख-समृद्धि, शांति के लिए खतरा बन जाते हैं. ऐसे में उन्‍हें पिंजरे में पकड़कर दूर छोड़ आना उचित है. काले चूहों का रात भर घर में घूमना या उत्‍पात मचाना किसी बीमारी के आने का संकेत है. यह दुश्‍मन के नुकसान पहचाने का भी इशारा है.

news photos 3

घर से निकलते समय चूहा रास्‍ता काट दे या चूहा दिख जाए तो यह अशुभ होता है. इससे काम में मुश्किलें आती हैं.  चूहा भले ही बुद्धि के देवता गणेश की सवारी है लेकिन उसे अज्ञानी शक्तियों का प्रतीक माना जाता है. लिहाजा घर में ज्‍यादा संख्‍या में चूहों की मौजूदगी घर के लोगों की बुद्धि के विनाश और नकारात्‍मक सोच का कारण बनती है. लिहाजा घर में बहुत ज्‍यादा संख्‍या में चूहे न होने दें, वरना यह घर के लोगों की बुद्धि भ्रष्‍ट कर देंगे. जहां गंदगी हो वहां चूहे ज्‍यादा पनपते हैं, इसके बाद वे संक्रमण भी फैलाते हैं. लिहाजा परिवार की सेहत के लिए भी चूहों का होना ठीक नहीं है.

Five Rajyog Will Make In Ganesh Chaturthi 2022 These Zodiac Sign Can Be More Profit

छछूंदरों का आना शुभ

वहीं घर में छछूंदरों का आना या रहना वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत शुभ माना गया है. छछूंदर का संबंध मां लक्ष्‍मी से है और मान्‍यता है कि जहां छछूंदर रहती है, वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा रहती है. कभी पैसों की तंगी नहीं होती है.

news photos 1

जब यही चूहा किसी के घर में आ आए तो सारा घर परेशान हो जाता है। उसे बाहर निकालने के लिए अधिकतर लोग चूहा मारने की दवा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करना पाप का हकदार तो बनाता है, साथ में गणपति को नाराज भी करता है। मूषक को मारने की बजाय भगाने की दवा डाली जा सकती है।

चूहे को मारने से घर-परिवार पर नकारात्मकता भी हावी हो जाती है। चूहे घर के कोनों में बिल बनाकर रहते हैं। वहां अंधेरे का अस्तित्व कायम होता है, जिससे उनमें भी नेगेटिव शक्तियों का प्रभाव स्थिर रहता है। जब घर में चूहे आने लगे तो समझ जाएं कुछ अनिष्ट होने वाला है। इस अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बप्पा को मोदक का भोग लगाएं।

घर में 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा रखने से नकारात्मकता हावी नहीं होती। 1 महीने के बाद पुराने टुकड़े को किसी नदी में बहा दें और उसके स्थान पर नया टुकड़ा रख दें। इस उपाय से वास्तुदोष का भी शमन होता है। ऊंट के दाएं पैर का नाखून घर में रखने से चूहे सदा के लिए घर से बाहर भाग जाते हैं। चूहे के समान दिखने वाला छछूंदर घर में आ जाए तो ये शुभ संकेत है, समझ जाएं देवी लक्ष्मी आपके घर आने वाली हैं। गणेश जी का चित्रपट अथवा स्वरूप घर में स्थापित करने से पहले ध्यान रखें उसमें मोदक और मूषक अवश्य होने चाहिए। इन दो चीजों के अभाव में गणेश प्रतिमा अप्रभावी होती है।

Related Articles

Back to top button