KBC 14: कोल्हापुर की कविता चावला बनीं सीजन 14 की पहली करोड़पति, क्या दे पाएंगी 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब?

टीवी का पसंदीदा क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के इस सीजन को भी हर साल की ही तरह बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। इस शो को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। शो में मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए है। शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कविता चावला बैंठी। 45 वर्षीय कविता कोल्हापुर की रहने वाली हैं और एक गृहणी हैं।
कविता बनी इस सीजन की पहली करोड़पति
दरअसल शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें हॉटसीट पर कविता चावला को बैठे हुए देखा जा सकता है। शो का प्रोमो सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन उत्साह से चिल्लाते हैं कि एक करोड़।
इसी के साथ कविता भी खुशी से चिल्ला उठती हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। ऑडियंस भी खड़ी होकर तालियां बजाने लगती है। इसके बाद अमिताभ बच्चन कविता के सामने 17वां सवाल रखते हैं, जिसकी धनराशि 7.5 करोड़ रुपये है. अब देखना होगा कि क्या कविता आखिरी सवाल का सही जवाब दे पाती हैं या नहीं।
View this post on Instagram
1 करोड़ जीतने पर कविता को नहीं हुआ यकीन
हाल ही में ईटाइम्स से बात करते हुए कविता ने बताया कि वह जब साल 2000 में केबीसी की शुरूआत हुई थी। तभी से वह इस शो का हिस्सा बनना चाह रही थीं और और 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
कविता कहती हैं कि एक गृहणी होने और परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के नाते मेरा कौन बनेगा करोड़पति में आने और करोड़पति बनने का एक छोटा सा सपना था। यह सपना मेरा तब हकीकत में बदला जब अमिताभ बच्चन जी ने घोषणा की कि में 1 करोड़ रुपये जीत गई। यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल था। मैंने अपने आप में धैर्य रखा लेकिन खुद को शांत करना मुश्किल था। मेरी जिंदगी की एक बड़ी महत्वाकांक्षा पूरी हो चुकी थी और मैं आखिरकार इतिहास का हिस्सा बन गई। कविता ने आगे कहा कि इस जीत की राशि से मैं अपने बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने का अपना सपना पूरा करना चाहती हूं, ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सके।