interesting

पितृपक्ष में सपने में दिखाई दें पूर्वज तो मिलता है इस बात का संकेत, तुरंत करें ये उपाय

Pitru Paksha 2022 Ancestors in Dream: सपने में हमें बहुत ही ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जो हमारी जिंदगी से कुछ न कुछ तालुख रखती है। ऐसे में कई बार किसी व्यक्ति का सपने में आना भी भविष्य से जुड़ी जानकारी का संकेत देता है। इसी के साथ आइए जानते हैं सपने में पूर्वजों का दिखाई देना किस बात का संकेत हैं। Pitru Paksha Dream Interpretation Seeing Ancestors In Dreams Meaning Sapne Me Purvaj Dekhna

news photos 3

पितृपक्ष 2022 (Pitru Paksha): सपने हमे भविष्य के बारे में होने वाली घटनाओं से अवगत कराते हैं। ऐसे में अब पितृपक्ष का आरंभ होने जा रहा है। यह एक ऐसा मौका है जब हमारे पितृ हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। अगर आपको सपने में अपने पूर्वज अथवा पितृ दिखाई देते हैं तो इस तरह के सपनों को कभी टालें नहीं बल्कि, उनका अर्थ समझे और सतर्क हो जाएं कि आपके पूर्वज आपको क्या बताना चाह रहे हैं। तो आइए जानते हैं सपनों में पितरों का आना किस बात का देता है संकेत?

news photos 2

सपने में हाथ फिराते दिखें पूर्वज

कई बार अपने सपने में देखे होगा की पितृ आपके सिर पर प्यार से हाथ फेर रहे हैं। इस तरह का सपना आना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे संतुष्ट हैं और वह आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। साथ ही इस तरह का सपना आना मुश्किलों को दूर करने का इशारा करता है।

सपने में बार बार पूर्वजों का आना

कई बार आपने सपने में देखा होगा की आपके पूर्वज आपकी तरफ हाथ बढ़ा रहे हैं तो समझ जाए कि वह आपके जीवन में आ रही बाधाओं और परेशानियों से दुखी हैं और वह आपकी मुसीबतों को कम करने के लिए आपकी तरफ हाथ बढ़ाकर आपकी मदद करना चाहते हैं।

सपने में पूर्वजों का हाथ बढ़ाना

कई बार आपने सपने में देखा होगा की आपके पूर्वज आपकी तरफ हाथ बढ़ा रहे हैं तो समझ जाए कि वह आपके जीवन में आ रही बाधाओं और परेशानियों से दुखी हैं और वह आपकी मुसीबतों को कम करने के लिए आपकी तरफ हाथ बढ़ाकर आपकी मदद करना चाहते हैं।

सपने में चुपचाप पूर्वजों का दिखाई देना

आपने सपने में देखा होगा कि कई बार हमारे पूर्वज घर के किसी कोने में चुपचाप खड़े दिखाई देते हैं तो समझ जाइए कि आपके पितर आपसे बहुत सी अपेक्षा रखते हैं और वह चाहते हैं कि आप उनके लिए पूजा पाठ करें और उनकी शांति के लिए जो भी धार्मिक उपाय है उन्हें करवाएं। साथ ही यह इस बात का भी संकेत देते हैं कि आपके जीवन में कोई परेशानी आने वाली है।

news photos 1

सपने में गर्भवती महिला का दिखाई देना

घर में अगर कोई महिला गर्भवती है और उस महिला को बार बार सपने में पूर्वज दिखाई दे रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपके घर में दोबारा जन्म ले सकते हैं। इसके अलावा अगर घर के किसी के भी सदस्य को बच्चे के रूप में दिखाई दें तो इसका मतलब है कि वह जल्द ही लौटकर अपने घर में आने वाले हैं।

सपने में रोते हुए दिखाई दे पितर

अगर आपको अपने पूर्वज सपने में रोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह किसी तरह को कष्ट में हैं और उनकी आत्मा की शांति के आपको पिंडदान या दान करना चाहिए।

news photos 4

उपाय के तौर पर आप पितृपक्ष में पितरों की शांति के लिए पूजा पाठ करवा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो पितरों की शांति के लिए पंचबलि दान कर सकते हैं। इसके लिए आपको पितरों के नाम से भोजन बनाकर ब्राह्मण, कुत्ते, बिल्ली, कोएं और गाय को दान करना चाहिए। पितरों की शांति के लिए भागवत पुराण का पाठ सुनने या करवाने से बहुत शांति मिलती है। गरुड़ पुराण के अनुसार, गया श्राद्ध का बहुत महत्व बताया गया है। गया में जाकर श्राद्ध कराने से 100 पीढ़ियों का उद्धार होता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

Related Articles

Back to top button