News

कौन है वो मुसलमान दोस्त जिसका जिक्र मोदी ने माँ हीराबां के जन्मदिन पर किया था? आज देश को पता चला

सात समंदर पार से आया मोदी के मुसलमान दोस्त का कॉल..मोदी की आँखें भर आईं

फ़ोन पर अब्बास ने कुछ ऐसा कहा कि विरोधी भी मोदी पर गर्व करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका आज चारों तरफ़ बज रहा है ..मोदी में कुछ तो खास बात जो उनको हर नेता से अलग बनाती है..कभी वो सफाई कर्मचारियों के पैर पखारते हैं तो कभी सुरक्षा घेरा तोड़कर किसी दिव्यांग से मिलने पहुँच जाते हैं….
हाल में अपनी माँ के जन्मदिन पर मोदी ने एक चिट्ठी लिखी ..चिट्ठी में मोदी ने ऐसे राज खोले जो ये देश नहीं जानता था..इसमें मोदी ने लिखा था कि कैसे उनकी माँ ने संघर्षों से उनको पाला है ..माँ के त्याग और तपस्या के बारे मोदी ने जो लिखा उसे पढ़कर और सुनकर हर कोई भावुक हो गया ..इसी चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बचपन के दोस्त अब्बास का भी ज़िक्र किया था मोदी ने लिखा था

GFX
मेरा एक बचपन मे दोस्त था उसका नाम अब्बास था ..अब्बास हमारे घर पर रहता था.. हमारे घर पर ही रहकर अब्बास ने पढ़ाई की..जब ईद आती थी तो मां अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थी ..हम सब साथ पढ़ते और खूब मस्ती करते
GFX

जिस अब्बास का ज़िक्र मोदी ने किया था उनके बारे में लोग जानने के लिए बेताब थे ..लोग जानना चाहते थे आखिर अब्बास हैं कौन और कहां रहते हैं ..
अब एक फ़ोन कॉल ने आखिरकार अब्बास से मिलवा ही दिया ..एक निजी चैनल के पास जब अब्बास का फ़ोन आया तो उन्होंने पूरी कहानी बताई..अब्बास ने कहा

हैलो मैं अब्बास बोल रहा हूँ बड़ा प्रधान ने जिसके बारे में अपने ब्लॉग में लिखा था

गुजराती अंदाज़ में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा प्रधान कहकर बुलाते हैं..अब्बास का पूरा नाम अब्बास मियांजी रामसदा है..अपने बेटे के साथ अब्बास ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहते हैं..अब्बास कहते हैं

GFX
लोग मिलकर भूल जाते हैं..लेकिन नरेंद्र मोदी का दिल इतना बड़ा है कि उन्होंने मुझे 50 साल बाद भी याद किया..ये मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है ..मोदी जैसा दिल होना बहुत मुश्किल है
GFX

दरअसल अब्बास रामसदा के पिता बचपन मे ही अब्बास को अकेला छोड़कर चले गए थे ..इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता अब्बास को अपने साथ घर ले आए.. यहीं से अब्बास ने पढ़ाई की कभी भी अब्बास को मोदी के परिवार के साथ रहकर ऐसा नहीं लगा कि वो मुसलमान हैं आज अब्बास कहते हैं…

GFX
मोदी के पिता दामोदरदास काका ने मेरा बहुत साथ दिया ..उन्होंने मुझे अपने बच्चे की तरह पाला ..वडनगर में हम सब एक साथ रहते थे..यहां से रहकर साल 1973 में मैंने मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की
GFX

मोदी की माँ हीराबेन के बारे में भी अब्बास रामसदा ने खूब बताया..उन्होंने कहा हम नवरात्रि होली दीवाली ईद सभी त्यौहारों को साथ मनाते थे..माँ हीराबां ने कभी पंकज और मुझमें फर्क नहीं किया वो मेरा बहुत धयान रखती थी..आमतौर पर हम और आप देखते हैं कि जब कोई व्यक्ति ऊंचे पद पर पहुँच जाता है तो लोग कहते हैं हम उसके साथ घूमते थे खाते थे सब काम करते थे लेकिन अब्बास कहते हैं

GFX
हीराबां और मोदी परिवार से मेरा पारिवारिक रिश्ता है .उस रिश्ते में ऐसी बातों की ज़रूरत नहीं है..मैं खुशनसीब हूँ मोदी ने हीराबां की सौवीं जन्मतिथि पर मुझे याद किया
GFX

अब्बास कभी जब ऑस्ट्रेलिया में अपने दोस्तों को बताते थे कि मैं मोदी के साथ रहा हूँ तो उनके दोस्तों को विश्वास नहीं होता था लेकिन आज अब्बास के दोस्त उन सब बातों को याद करते हैं ..जो अब्बास ने बताईं थीं.. खैर जिनको लगता मोदी मुसलमानों से नफरत करते हैं शायद अब्बास की बात उनकी आँखें खोल दें दोस्तों वीडियो कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताएं और इसको जायदा से ज़्यादा शेयर करें

Related Articles

Back to top button