News

सलाखों के पीछे बैठकर जैसा जैसा कहता था लारेंस बिश्नोई, ठीक वैसा वैसा ही करता था 19 साल का वो लड़का

मूसावाले के सीने मे जिन हाथो ने दर्जनों
बुलेट उतार दी वो सिर्फ 19 साल का लड़का कौन था?

सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ साजिश का वो गहरा राज
जो उस 19 साल के लड़के के बिना अधूरी थी

साजिश का एक बटन दिल्ली के तिहाड़ में था. और दूसरा बटन कनाडा में… कनाडा से बैठकर सिद्धू मूसेवाला की लोकेशन और एक्टिविटी का पता लगाया जा रहा था तो दिल्ली के तिहाड़ से बैठकर कब कितनी दूरी से कौन सा बुलेट चलाना है इसकी क्लास मिल रही थी… असली कहानी, असली विलेन, असली साजिश, असली साजिशकर्ता सब अब सामने आ चुके हैं.
28 मई को क्या हुआ, कैसे हुआ इसकी एक एक फुटेज हम रिवाइंड करेंगे देखेंगे.. और आपको भी दिखाएंगे ताकि आप भी समझ सके.. आज हम सारी फुटेज रिवांइड करेंगे… देखेंगे एक एक किरदार को, पूरी कहानी को समझने के लिए हम आपको तिहाड़ से कनाडा तक का सफर कराते है
मुसावाले के सीने मे छेद करने की में तिहाड़ में बैठकर लारेंस बिश्नोई अपने शूटर्स तैयार करवा रहा था तो कनाडा में बैठककर गोल्डी बराड़ अपने सबसे काबिल शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला के हर लोकेशन और एक्टिविटी को शेयर कर रहा था जिससे मूसेवाला से इंतकाम पूरा हो सके. इसके लिए तिहाड़ से 6 सबसे अच्छे शुटरो को चुना गया. कब क्य़ा करना है इसकी जानकारी शुटरों को कनाडा से गोल्डी बराड़ दे रहा था. 6 शुटरो मे दीपक, कशिश, मनप्रीत, प्रिय़वर्त फौजी, जागरूप के नाम सामने आए थे. लेकिन इन सबका बाप खाकी की पकड़ा से बाहर था जिसका नाम था अंकित सिरसा..
नाम – अंकित सिरसा
उम्र – 19 साल
दावा किया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला के सीने में अंकित ने दोनों हाथों से बुलेट उतारा. अंकित सिरसा का, पढ़ने कि उम्र में यानि सिर्फ 19 साल का अंकित अपराधिक दुनिय़ा का गेंगस्टर बन गय़ा. सिध्दु के सीने मे छेद करना लारेंस और गोल्डी के लिए इतना आसान नही था. लेकिन 19 साल के अंकित को लारेंस की गैंग में इसी काम के लिए रखा गया था. सिर्फ 4 महीने पहले ही आया लेकिन उसकी परीक्षा थी उसके सबसे मुश्किल टारगेट को ढेर करने की यानि सिद्धू मूसेवाला. 19 साल के अंकित को लारेंस ने क्य़ो चुना इसका पता इस बात चलता है, कि अंकित सिरसा ने ही सिध्दु मुसावाला पर सबसे करीब से गोलिय़ां चलाई और दोनों हाथों से गन चलाकर, सिध्दु मुसावाला के सीने मे छेद कर दिए. आपको बता दे अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसावाले के सीने मे पीतल उतारने के संकेत पहले ही दे दिए थे. जब उसने कारतूस से मुसावाले का नाम लिखकर फोटो खिचवाई थी. और मुसावाला के सीनी मे छेद करने के बाद अंकित और उसके साथिय़ो ने जशन मनाय़ा और गन को लहराते हुए वीडीयो भी बनाया. फिलहाल खाकी ने अंकित को उसके साथिय़ो के साथ कशमीरी गेट से गिरफ्तार कर लिय़ा है. खाकी को अंकित के पास से कुछ अहम दस्तावेज और वीडिय़ो हाथ लगे है। खाकी को यह तो पता चल गया कि लांरेस ने औजार पाकिस्तान से मगंवाई थी. लेकिन खाकी अभी भी इस बात का खुलासा नही कर पाई है, के मुसावाले के सीने मे छेद करने वाली बन्दूके कहा गई है, और उन्हे कोन लेकर गया है, महीनो कि मशक्कत के बाद भी खाकी पूरी साजिश का खुलासा नही कर पीई है, लेकिन खाकी सभी आरोपी से पुछताछ कर रही है. और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा करने का दावा कर रही है.

Related Articles

Back to top button