News

क्या काले जादू के कारण हुई सोनाली फोगाट की मौ’त? करीबी ने बताया पीए बुलाया करता था तांत्रिक

एक्ट्रेस और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत या हत्या? पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है, इस दौरान कई नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहले सोनाली के परिवार के आरोपों के आधार पर जांच में पाया गया कि एक्ट्रेस की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि ये उनके पीए और उसके दोस्त की सोची-समझी साजिश थी। अब सोनाली के करीबी ने दावा किया है कि आरोपी पीए सुधीर सांगवान उनपर जादू-टोना भी कराया करता था। sonali phogat death mystery in hindi

news photos 4

सोनाली के करीबी ऋषभ बेनीवाल नाम के व्यक्ति ने एबीपी न्यूज को बताया कि सुधीर सांगवान सोनाली को वश में रखने के लिए तांत्रिक विद्या का इस्तेमाल किया करता था। इसके लिए वो कई बार सोनाली के फार्म हाउस पर तांत्रिक बुलाता था। इतना ही नहीं ऋषभ ने बताया कि सोनाली की बेटी को भी सुधीर से खतरा है।

news photos 1

सोनाली मानती थी पीए सुधीर की बात

ऋषभ की मानें तो सुधीर, सोनाली से अपनी सारी बातें मनवा लिया करता था। उसके पास ऐसा कुछ था जिसके कारण सोनाली उसकी बातें माना करती थी। उसने ऋषभ के सामने भी सोनाली के साथ बुरा बर्ताव किया था। इतना ही नहीं ऋषभ ने किसानों के साथ भी करोड़ों की धोखाधड़ी की थी और उसके खिलाफ रोहतक में आपराधिक मामला भी दर्ज है।

सोनाली को नशीला पदार्थ देते हुए वीडियो में कैद हुआ सुधीर सांगवान

पुलिस जांच के दौरान अंजुना के कर्लीज रेस्तरां का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें सुधीर, सोनाली को जबरदस्ती बोतल से कुछ पिलाता दिखाई दे रहा है। जिसे पीते ही वो धूक देती हैं। वहीं दूसरे वीडियो में सुधीर लड़खड़ाती हुई सोनाली को ले जाता दिख रहा है।

sonali phogat

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट हत्या मामले में पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी समेत अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोवा पुलिस की पूछताछ के दौरान सुधीर अपना जुर्म स्वीकार चुका है। उसने पुलिस को बताया कि उसने सोनाली को खतरनाक नशीला पदार्थ पिलाया था, जिसे पीने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी।

सुधीर ने सोनाली को बताता था अपनी पत्नी

जानकारी मिली है कि सोनाली फोगाट ने गुड़गांव ग्रीन्स में फ्लैट नंबर 901 रेंट पर लिया हुआ था। जिसका रेंट एग्रीमेंट सुधीर सांगवान के नाम पर था। बताया जा रहा है कि सुधीर के उस इलाके के लोगों के सामने अपनी पत्नी बताया था।

Related Articles

Back to top button