News

फिर उठी राजस्थान से आवाज , हमे चाहिए योगी …

राजस्थान को भी योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए, राजस्थान में बुलडोजर की जरूरत है, लोगों को लगता है राजस्थान में अगर योगी होते तो उपद्रवी आज कहीं और होते!
राजस्थान में बेकाबू होती हिंसा की आग,
फिर उठी राजस्थान से आवाज , हमे चाहिए योगी ….
योगी के बुलडोजर की है
राजस्थान को है सख्त दरकार ।
आप कल्पना कीजिए अगर राजस्थान में योगी सीएम होते तो क्या अब तक गुस्ताख हत्यारे इस दुनिया में होते,
24 घंटे में कत्लेआम करने वाले कातिल ढेर होते, पीएम को गालियां देने वाले खुदा को प्यारे हो चुके होते , राजस्थान की सरकार दंगे रोकने में पूरी तरीके से नाकाम है अशोक गहलोत के बस की बात नहीं है इन दहशतगर्दी से निपटना,
याद कीजिए कानपुर के बेगमगज में हिमाकत करने वाले उन दंगाइयों का हश्र क्या हुआ ?
24 घंटे के अंदर दंगाइयों के घरों को बुलडोजर नेस्तनाबूद कर दिया ?
याद कीजिए प्रयागराज में दंगाइयों के साथ योगी ने कैसा सलूक किया?
उपद्रवियों के सरगना जावेद अहमद का महलनुमा बंगला चुटकियों में जमीदोंज कर दिया ।
और तो और आपको बिकरू कांड तो याद ही होगा । कई पुलिसवालों को मौत की नींद सुलाने वाले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को कानपुर वापस पहुंचने से पहले ही ढेर कर दिया।

Related Articles

Back to top button