interesting

वास्तु विज्ञान के अनुसार आपके घर में यहां होना चाहिए, टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, वाटर फिल्टर

हमारे घर की हर एक वस्‍तु का वास्‍तु में विशेष महत्‍व होता है और हर चीज को रखने का एक खास स्‍थान और दिशा होती है। हर वस्‍तु को सही और उचित दिशा में रखने से घर का वास्‍तु सही रहती है, वरना किसी भी वस्‍तु को गलत दिशा में रखने से वास्‍तु दोष उत्‍पन्‍न होते हैं। आज हम बात कर रहे हैं घर की रोजाना में प्रयोग होने वाली वस्‍तुओं के वास्‍तु के बारे में।

news photos 3

ज्‍योतिष के अनुसार घर के सभी इलेक्‍ट्रॉनिक सामान पर राहु और शनि का प्रभाव होता है। यदि इनको सही दिशा में सही स्‍थान पर नहीं रखा जाता है तो इनसे एक प्रकार की नकारात्‍मक ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है जो कि घर के वास्‍तु में कमियां उत्‍पन्‍न करती है। आइए जानते हैं इन सामान को रखने की उचित दिशा…

news photos 4

कूलर एसी रखने की दिशा

वायव्य कोण वायु की दिशा मानी जाती है। यानी उत्‍तर और पश्चिम के मध्‍य में स्थित उत्‍तर-पश्चिम दिशा को वायव्‍य कोण माना जाता है। इस दिशा में कूलर और एसी को लगाने से इसका प्रभाव और इनकी आयु बढ़ती है। अगर ऐसा संभव न हो तो तब उत्तर दिशा में इन्हें लगाएं इससे भी आप इनका बेहतर सुख पा सकेंगे।

वाटर फिल्टर की दिशा

आजकल अधिकांश लोग वाटर फिल्‍टर को रसोई में ही लगवाना पसंद करते हैं। ऐसा आप भी कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्‍यान रखें कि यह किचन की उत्तर दिशा की दीवार पर लगाया जाना चाहिए। इस दिशा को जल की दिशा कहते हैं। घर में उत्तर की ओर जल से संबंधित चीजों का होना शुभ होता है। इसलिए घर में फिल्टर को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। इससे घर में रहने वालों की सेहत और आर्थिक स्थिति पर भी अनुकूल प्रभाव होता है।

घर में टीवी की दिशा

टीवी अधिकांश लोग अपने घर के लिविंग एरिया में लगाकर रखते हैं। टीवी को लिविंग रूम में ही पूर्व दिशा की दीवार से लगाकर रखें। इससे टीवी देखते समय आपका फेस पूर्व दिशा में रहेगा। यह आपके अंदर सकारात्मक भाव का संचार करेगा। अगर किसी वजह से ऐसा संभव न हो आप उत्‍तर दिशा की दीवार पर टीवी लगा सकते हैं।

फ्रिज कहां रखें

पश्चिम दिशा की दीवार से लगाकर फ्रिज रखें। बिजली के उपकरणों के लिए इस दिशा को उत्तम माना गया है। इस दिशा में फ्रिज को रखने से इसकी आयु लंबी होती है और फ्रिज की बेहतर सेवा का लाभ ले पाते हैं। इससे यह भी फायदा होता है कि जब भी आप डोर ओपन करते हैं तो इसका मुंह पूर्व दिशा की ओर खुलता जिससे इनमे रखे सामानों में भी पॉजिटिविटी आती है।

Related Articles

Back to top button