News

कंगना से शादी के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार थे अनिल कपूर, सरेआम कही थी ये बात

When Anil Kapoor Revealed That He Would Leave His Wife Sunita Kapoor To Marry Kangana Ranaut नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक-निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. करण की फिल्में लाइमलाइट में रहती हैं मगर इसके साथ ही उनका टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) भी अक्सर चर्चा में रहता है. इस शो में सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.

news photos 1

करण के इस टॉक शो में सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बार बड़े बड़े खुलासे भी कर चुके हैं. गौरतलब है कि इस शो में करण जौहर अपने मेहमानों से कई तरह के सवाल पूछते हैं और कभी कभार उनके लिए सवालों का सामना करना मुश्किल भी हो जाता है. करण जौहर के इस फेमस शो में एक बार बी टाउन के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था और वो चर्चा का विषय बन गए थे

दरअसल ‘कॉफी विद करण’ शो में एक बार अनिल कपूर (Anil Kapoor), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक साथ पहुंचे थे. करण ने हमेशा की तरह इन सेलेब्स से कुछ मज़ेदार सवाल पूछे थे मगर अनिल कपूर के एक जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया था. करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड में अनिल कपूर से पूछा ऐसी कौन सी महिला है जिसके लिए आप अपनी पत्नी को छोड़ देगें? इस सवाल के जवाब में अनिल कपूर ने कंगना की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ‘मैं कंगना के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दूंगा’. इस जवाब पर एक पल के लिए सब हैरान हो गए और फिर करण ने अनिल कपूर से कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि आपको चिंता करनी चाहिए.’

अनिल और सुनीता

यह बात तो साफ़ है कि अनिल कपूर ने मज़ाकिया अंदाज़ में ऐसा जवाब दिया था. इसके बाद भी अनिल कपूर ने मज़ेदार अंदाज़ में कई जवाब दिए थे. यह बात उन्होंने हंसी मज़ाक में की थी. बता दें कि करण जौहर के इस शो में बड़े बड़े दिग्गजों ने शिरकत की है. अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने साल 1984 में शादी की.

कंगना रनौत एथनिक सूट लुक

कंगना से शादी के लिए पत्नी को छोड़ सकते हैं अनिल

जी हां आपने सही सुना। करण जौहर ने जब अनिल कपूर से पूछा कि उस महिला का नाम बताएं जिनके लिए वो अपनी पत्नी सुनीता कपूर को छोड़ सकते हैं। इस पर अनिल ने कंगना की तरफ इशारा किया और उनका नाम लिया। अब भले ही अनिल ने मजाक में कंगना का नाम लिया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को तो बहाना चाहिए ट्रोल करने का।

कंगना रनौत

कौन हैं अनिल कपूर की पत्नी

अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने साल 1984 में शादी की। उस वक्त सुनीता एक मॉडल थीं और उनके पिता बैंकर थे। वहीं अनिल कपूर उस वक्त इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रहे थे। अब सुनीता पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। दोनों के तीन बच्चे सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर हैं। सोनम और हर्षवर्धन अभिनय के क्षेत्र में हैं। वहीं रिया कपूर एक प्रोड्यूसर हैं।

Related Articles

Back to top button