News

किसान के बेटे ने बनाया World Record, Mount Kanamo की चोटी पर लहराया 328 फीट का तिरंगा

एक कहावत है ‘जहां चाह वहां राह’ इसे सच कर दिखाया है गुरप्रीत सिंह सिधु ने. पंजाब के जिला फ़रीदकोट के छोटे से गांव हरिनो के रहने वाले गुरप्रीत के पिता किसान हैं. वो खेत खलिहान का काम करके अपने खर्च पर पहाड़ों पर फतह हासिल करने निकल पड़ते हैं. गुरप्रीत अब तक 33 बड़े पहाड़ों की चोटी तक पहुंच चुके हैं. अगस्त 2022 में गुरप्रीत और उनकी 11 लोगों की टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बता दें कि गुरप्रीत ने 328 फीट लंबी और 3 फीट चौड़ी तिरंगा को माउंट कनामो की चोटी पर लहराया है.

news photos 1

माउंट कनामो की चोटी करीब 5974 मीटर उंची है. जहां पर तेज हवाएं और कम ऑक्सीजन की वजह से काफी परेशानी होती है. बावजूद इसके गुरप्रीत को हौसला नहीं टूटा. गुरप्रीत की 11 लोगों की टीम में दो लड़कियां ओर बाकी लड़के थे. गुरप्रीत के इस कारनामे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

Gurpreet

गुरप्रीत अब अफ्रीका महादीप की सबसे ऊंची चोटी कलिमन जारो फतह करने जा रहे हैं. सिधु का सपना दुनिया की 7 बड़ी चोटियां पर हिंदुस्तान का तिरंगा लहराना है और एक दिन एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचना है.

Gurpreet

गुरप्रीत कहते हैं कि उन्होंने खुद के खर्च पर यह रिकॉर्ड बनाया है. किसी प्रकार की कोई सरकारी मदद उन्हें नहीं मिली. एक कहावत है ‘जहां चाह वहां राह’ इसे सच कर दिखाया है गुरप्रीत सिंह सिधु ने. पंजाब के जिला फ़रीदकोट के छोटे से गांव हरिनो के रहने वाले गुरप्रीत के पिता किसान हैं. वो खेत खलिहान का काम करके अपने खर्च पर पहाड़ों पर फतह हासिल करने निकल पड़ते हैं. गुरप्रीत अब तक 33 बड़े पहाड़ों की चोटी तक पहुंच चुके हैं. अगस्त 2022 में गुरप्रीत और उनकी 11 लोगों की टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बता दें कि गुरप्रीत ने 328 फीट लंबी और 3 फीट चौड़ी तिरंगा को माउंट कनामो की चोटी पर लहराया है.

Gurpreet Singh Sidhu

Related Articles

Back to top button