WWE के सुपरस्टार खली को जब गुस्सा आया, दिमाग चकराया, तो टोल प्लाजा का कर्मी ऐसा पिटाया कि हेडलाइंस बन गया

खली को रिंग में भिड़ते तो आपने हजारों बार देखा होगा
आज टोल प्लाजा के कर्मी से भिड़ते खली को देखिए
खली का दारा सिंह अवतार देखकर भी नहीं जरा टोलकर्मी
चैलेंज करने चला और कैसे पिट गया पूरी वीडियो देखिए
दिलीप सिंह राणा.. यानि पूरी दुनिया जिन्हें द ग्रेट खली के नाम से जानती है.. पूरे दिन हेडलाइंस में हैं… खली का एक वीडियो लोग एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल तक भेज रहे हैं…
खली ने WWE के रिंग में एक से एक धुरंधर को पटक डाला है. अंटरटेकर, केन, से लेकर जॉन सीना तक बकरी की तरह रिंग में खली के आगे मिमियाते थे. लेकिन अबकी बार उनके सामने कोई अटंरटेकर सरीखा पहलवान नहीं था.. बल्कि एक टोल कर्मी थी.. जिसे गालों में खली के चांटे ने गुब्बारे फुला दिए.
GFX IN
‘द ग्रेट खली’ अपने डीनर में 10 किलो आटे की रोटी, ब्राउन राइस, चिकन और 6 अडें, और सब्जियां खाते हैं
इसके साथ वह करीब दो लीटर दूध और डिनर करने के बाद आइस भी लेते पसंद करते है
ग्रेट खली अपने शरीर को फिट रखने के लिए अपने पुरे दिन के मील में फल, सब्जियां, और फलियों आदि को जरूर शामिल करते है.
GFX OUT
लेकिन अब पूर्व चैम्पियन ‘द ग्रेट खली’ यानी दलीप सिंह राणा एक वीडियो चर्चा में आ गया. ये कोई WWE रिंग की कोई फाइट नहीं, बल्कि हकीकत में हुआ है. दरअसल एक वायरल वीडियो के दरिए दावा किया जा रहा है कि द ग्रेट खली ने आईडी कार्ड मांगने पर टोल प्लाजा कर्मचारी पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. दावा किया जा रहा है कि यह मामला तब का है,
GFX IN
जब द ग्रेट खली जालंधर से करनाल जा रहे थे
इसी दौरान फिल्लोर के पास टोल प्लाजा पर झड़प हुई
GFX OUT
दूसरी तरफ खली का दावा कुछ और है. खली के मुताबिक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के कार में घुस रहा था. मना करने पर विवाद हो गया. इसके बाद बाकी कर्मचारी आए और उनकी कार को घेरकर ब्लैकमेल ब्लैकमेल करने लगे. जब टोल कर्मी खली के लाख कहने के बाद भी नहीं माना तो इस दौरान रेसलर खली अपनी कार से बाहर आए और बैरियर को हटाकर कार को निकालकर ले गए. इस बीच एक कर्मचारी खली को बैरियर हटाने से रोकता भी है, तो स्टार रेसलर उसे बाजू से पकड़कर हटा देता है. बता दें कि द ग्रेट खली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भी हैं. हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.
दूसरी ओर कर्मचारी का कहना है कि उसने सिर्फ खली से आईडी कार्ड मांगा था. इतनी सी बात पर खली ने उसे थप्पड़ मार दिया. हालांकि वायरल वीडियो में एक आवाज आर रही है जिसमें कोई खली को पीछे से बंदर कह रहा है. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मामले को शांत कराया
अब जरा खली के बारे कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स भी जान लीजिए
GFX IN
खली की हाइट 7 फीट 1 इंच है
उनका वजन लगभग 150-160 किलो के बीच है
उनके पैर में 20 नंबर का जूता आता है
खली के माफ के कपड़े और जूते स्पेशल ऑर्डर पर बनवाए जाते हैं
खली का जन्म 29 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश में हुआ
चार हॉलीवुड और दो बॉलीवुड फिल्मों में भी खली काम कर चुके हैं
द ग्रेट खली रोजाना 5 किलो चिकन खाते है
इसके अलावा 55 अंडे और 10 लीटर दूध भी उनकी डाइट में शामिल होता है
चीट डे पर वे कम से कम 60-70 भटूरे खा सकते हैं
खली की 2012 में शादी हुई और उनकी एक बेटी भी है
GFX OUT
क्या आपको भी लगता है द ग्रेट खली टोल कर्मी से मारपीट कर सकते हैं. कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएँ