मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित दो दिवसीय मैग्निफिसेंट एमपी (Magnificent MP) का समापन आज हो गया है। इस दौरान देश-विदेश के अनेक उद्योगपतियों से खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात कर प्रदेश में निवेश करने का आग्रह किया। इनके निवेश से मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। मैग्निफिसेंट एमपी के समापन के बाद मीडिया के सामने आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेबाक तरीके से मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर 70 फिसदी लोगो को रोजगार देने का कानून बनाने का एलान भी किया है।
70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी देना अनिवार्य
MP के इंदौर में आयोजित दो दिवसीय मैग्निफिसेंट एमपी के समापन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का लाभ लेने वाले औद्योगिक इकाईयों को 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी देना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा की मैंने ऐसा वातावरण बनाया है कि अब मध्यप्रदेश में निवेश का एक नया इतिहास शुरू होन जा रहा है। पत्रकारो के हर सवाल का जवाब कमलनाथ ने बारी-बारी से दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास जमीन है उनको अप्रुवल के लिए हमारे पास आने की कोई जरूरत नही है। आप हम पर विश्वास करेंगे तो हम आप पर विश्वास करेंगे। हम तीन साल बाद चेक करेंगे और किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी। कमलनाथ ने यह भी कहा की रोजगार के लिये स्थानीय जनता को प्रमुखता मिलनी चाहिए, मुझे किसी और से नहीं बल्कि जनता से सर्टिफिकेट चाहिए।