interesting

शनि देव मार्गी होकर बना रहे महापुरुष राजयोग, चमकेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत

ज्योतिष शास्त्र अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। साथ ही ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी भी होते हैं। आपको बता दें कि शनि देव जुलाई में मकर राशि में वक्री हुए थे और वो अब 23 अक्टूबर को मार्गी होने जा रहे हैं। वहीं शनि ग्रह मार्गी होकर ‘महापुरुष राजयोग’ भी बना रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको शनि का मार्गी होना लाभकारी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।

news photos 2

मेष राशि: महापुरुष राजयोग बनने से मेष राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि आपकी राशि से शनि देव दशम स्थान में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसे कारोबार, कार्यक्षेत्र और जॉब का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको शेयर बाजार, लॉटरी और सट्टा में अच्छा धनलाभ होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है या फिर आपका इंक्रीमेंट हो सकता है। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं कारोबार में आपको इस समय अच्छा धनलाभ होने की संभावना हैं। साथ ही इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा। जिससे कार्यस्थल पर आपकी तारीफ हो सकती है। इस समय आप एक नीली उपरत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है।

news photos 3

मीन राशि: शनि देव मार्गी होकर महापुरुष राजयोग बना रहे हैं। जिससे आप लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से शनि देव 11वें स्थान में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसे आय और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी के प्रबल योग हैं। साथ ही इस दौरान आय के नए- नए माध्यम से आप धन कमाने में सफल रहेंगे।

वहीं इस समय आपके नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। जिससे आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं आप इस दौरैन आप व्यापार में नई महत्वपूर्ण डील फाइनल कर सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ है। इस समय आप लोग शेयर बाजार में अच्छा धन कमा सकते हैं। अगर आपके सरकारी काम इस समय अटके हुए थे, तो वो बन सकते हैं।

news photos 4

धनु राशि: शनि ग्रह के मार्गी होने से महापुरुष राजयोग बन रहा है, जिससे आप लोगों को इस समय आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसे ज्योतिष में धन और वाणी का भाव माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बने हुए हैं। साथ ही आपको इस समय उधार दिया हुआ धन वापस मिलने के आसार हैं। वहीं कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं महापुरुष राजयोग बनने से आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। अगर आप राजनीति में सक्रिय हैं तो इस समय आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। आप लोग इस दौरान एक फिरोजा रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।

news photos 1

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

जो जातक सप्त धान्य से शनि देव की पूजा आराधना करता है. उस पर शनि देव की कुदृष्टि का असर नहीं होता. इस लिए शनिवार के दिन शनिदेव की सप्त धान्य से पूजा करनी चाहिए. जो लोग दूसरों की भलाई करते हैं, उनकी उन्नति में सहायक बनते हैं तो ऐसे लोगों पर शनि देव प्रसन्न होते हैं और उन्हें अप्रत्याशित फल प्रदान करते हैं. ऐसे लोग जीवन में उच्च पद पाते हैं.


शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काली गाय, उड़द की दाल, तेल व तिलका दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव शांत होते हैं. कहा जाता है कि शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से जातकों पर कभी भी शनि देव की खराब दृष्टि नहीं पड़ती. इसलिए शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रकोप से पीड़ित जातक को हर शनिवार के दिन सुबह व शाम हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button