सास बहू के बीच का रिश्ता अक्सर बदनाम ही रहा हैं. कहते हैं इन दोनों के बीच आपस में बनना नामुमकिन हैं. हालाँकि ऐसा नहीं हैं. इस दुनियां में कुछ अच्छी सास भी होती हैं. जो हमेशा अपनी बहू का भला ही चाहती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही सास से मिलाने जा रहे हैं. आपको जान गर्व होगा कि इस सास ने अपनी विधवा बहू के दुःख को कम करने के लिए खुद ही उसकी दूसरी शादी करवा दी. ये पूरा मामला ओड़िसा के अंगुल जिले का हैं. यहाँ के तालचेर के गोबरा गाँव की पूर्व सरपंच प्रतिमा बेहरा ने अपने बेटे रश्मिरंजन का विवाह इसी साल फ़रवरी में तुरंगा गाँव कि रहने वाली लिली बेहरा के साथ करवाया था.